"व्यापारी मेरी आत्मा है, उसका शोषण नहीं होने दूँगा" - विनीत शारदा
सुशील शर्मा
हापुड़, मंगलवार लघु उद्योग भारती हापुड़ इकाई द्वारा 10 जून को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता इकाई के संरक्षक श्री नीरज गुप्ता एवं अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत उद्यमियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर किया गया।
बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के क्षत्रिय संयोजक श्री विनोद गुप्ता एवं ज़िला संयोजक श्री अशोक बबली विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय उद्यमियों ने उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं पर खुलकर चर्चा की। विशेष रूप से जल निकासी, अधूरी सड़कों और फैक्ट्रियों तक आवागमन के मार्गों को लेकर व्यापारियों ने चिंता प्रकट की।
विकास और सुरक्षा पर केंद्रित रहा संबोधन
बैठक को संबोधित करते हुए श्री विनीत शारदा ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "2014 से पहले देश और 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अपराध, लूट, डकैती और गुंडागर्दी चरम पर थी। व्यापारी वर्ग भयभीत और असुरक्षित महसूस करता था, लेकिन अब देश और प्रदेश में ‘रामराज्य’ जैसी स्थिति है।"
उन्होंने आगे कहा कि देश के दुश्मन आज भारत के सामने घुटनों पर आ चुके हैं। भारतीय युवाओं ने आतंकवाद और अलगाववाद को करारा जवाब दिया है। "व्यापारी मेरी आत्मा है, उसका कभी भी शोषण नहीं होने दूँगा। आवश्यकता पड़ी तो व्यापारी हित में किसी भी हद तक जाऊँगा," उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा।
व्यापारियों ने रखीं मांगें
बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने सड़क निर्माण कार्य की सराहना तो की, लेकिन फैक्ट्रियों से मुख्य मार्ग तक पहुँचने के रास्ते को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण अधूरा है, जिससे उद्योगों के लिए सुगम परिवहन बाधित हो रहा है।
उपस्थित रहे प्रमुख लोग
बैठक में विनीत दीवान, वैभव गुप्ता, संजय गोयल, लवलीन जी, राहुल गर्ग, भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ, मोहित जैन, सरजीत सिंह, सचिन सिंघल, विजेंद्र पंसारी, कपिल अरोड़ा, विभोर अग्रवाल, मुदित, तन्मय सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा।

Post a Comment