"ऑपरेशन शस्त्र" और "ऑपरेशन कन्विक्शन" में पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ों में बदमाश ढेर, हथियार-वाहन और गांजा बरामद
सुशील शर्मा
मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चलाए जा रहे "ऑपरेशन शस्त्र" और "ऑपरेशन कन्विक्शन" के तहत पुलिस को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मेरठ परिक्षेत्र की पुलिस टीमों ने एक ही दिन में कई संगीन अपराधों का पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस मुठभेड़ों से लेकर वाहन चोर गैंग की गिरफ्तारी, रंगदारी मांगने वालों के पकड़े जाने और गांजा तस्करों की धरपकड़ तक, अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है।
मेरठ में जानलेवा फायरिंग का आरोपी मुठभेड़ में घायल
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
बुलंदशहर में रंगदारी और वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की सात बाइक, एक स्कूटी और अवैध चाकू बरामद हुए हैं। इसके अलावा, अपहरण कर 70 हजार की रंगदारी मांगने वाले चार बदमाश भी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
बागपत में 25 हजार का इनामी चोर मुठभेड़ में घायल
थाना बड़ौत पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी के एक मामले में वांछित 25 हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।
हापुड़ में मुठभेड़ के बाद फरार हत्यारोपी गिरफ्तार
थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश को घायल कर गिरफ्तार किया, जो जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी से हत्या के मामले में वांछित था। उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई।
मेरठ में हत्या और लव जिहाद का खुलासा
थाना किठौर पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और मृतक का आधार कार्ड बरामद हुआ। वहीं, थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने एक युवक को धर्म छिपाकर मंदिर में विवाह करने और बाद में पीड़िता से मारपीट व 5 लाख की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
हापुड़: हाईवे पर बस में तोड़फोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने हाईवे पर रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर स्टाफ के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों—मुसाहिद, नासिर और तौहीद—को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मु.अ.सं. 329/25 के तहत की गई।
गांजा तस्करी और अवैध शराब पर कार्रवाई
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने एक आरोपी को 720 ग्राम अवैध गांजे और गांजा से भरी पुड़ियों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, बुलंदशहर में "ऑपरेशन कन्विक्शन" के अंतर्गत अवैध शराब बरामदगी के मामले में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को कोर्ट से 5-5 साल की सजा और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा दिलाई गई है।
मेरठ परिक्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस की सक्रियता और सतत अभियान से बदमाशों में खौफ का माहौल है। परिक्षेत्रीय अधिकारी ने सभी पुलिस टीमों की कार्रवाई की सराहना की और चेताया कि कानून तोड़ने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं।

Post a Comment