Top News

“ऑपरेशन शस्त्र” के तहत कई बड़ी गिरफ्तारियां, चोरी व हिंसक घटनाओं का खुलासा

“ऑपरेशन शस्त्र” के तहत कई बड़ी गिरफ्तारियां, चोरी व हिंसक घटनाओं का खुलासा

सुशील शर्मा 

मेरठ - शनिवार को मेरठ परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में पुलिस द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाइयों ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए। “ऑपरेशन शस्त्र” और अन्य अभियानों के तहत पुलिस ने हत्या, चोरी, अवैध असलहों और दहेज हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।

🔷 मेरठ (थाना लिसाड़ी गेट):
गोली मारकर घायल करने की घटना में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद हुआ।

🔷 बुलंदशहर (थाना औरंगाबाद):
एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए।

🔷 बुलंदशहर (थाना जहांगीरपुर):
चोर गिरोह के 4 शातिर सदस्य गिरफ्तार किए गए। उनके पास से चोरी किए गए पंखे, डीजल इंजन के पार्ट्स, घटना में प्रयुक्त ईको कार व अवैध असलहा बरामद हुआ।

🔷 बुलंदशहर (थाना चोला):
तीन चोर गिरफ्तार, जिनके पास से ₹12,000 नकद, चांदी जैसी धातु की पाजेब और कौदनी व अवैध चाकू बरामद किए गए।

🔷 मेरठ (थाना कंकरखेड़ा):
ई-रिक्शा चोरी का खुलासा, चोरी की गई ई-रिक्शा सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार।

🔷 बागपत (थाना बिनौली):
स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और बिनौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हत्या व जानलेवा हमले के मामले में उत्तराखंड से ₹25-25 हजार के इनामी दो अभियुक्त गिरफ्तार, जिनकी निशानदेही पर अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए।

🔷 बागपत (थाना बड़ौत):
जानलेवा हमले के मामले में 7 अभियुक्तों सहित 2 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से डंडे और फरसे बरामद हुए।

🔷 हापुड़ (थाना गढ़मुक्तेश्वर):
दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को ग्राम अल्लाबक्शपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी ने सभी टीमों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।”
सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में यह शनिवार मेरठ परिक्षेत्र पुलिस के लिए उल्लेखनीय रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post