News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ (बाबूगढ़)। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बनखंडा में एक गरीब मजदूर को संदिग्ध मानकर उस की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो रविवार को वायरल हुआ था जिसकी खबर को न्यूज एक्सपर्ट द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशन के कुछ ही घंटों के भीतर प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि गांव बनखंडा में करीब 20 से 25 लोग एक युवक को घेरकर लाठी-डंडों, लात-घूंसे और गाली-गलौज के साथ बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक को संदिग्ध मानकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया, लेकिन कानून को हाथ में लेने की यह हरकत अब सभी के लिए भारी पड़ रही है।
पहचान और गिरफ्तारी
वीडियो फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान ग्राम बनखंडा निवासी उज्ज्वल त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रसूलपुर के दीपक और रिंकू उर्फ विश्वेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
सीओ सिटी बोले - कानून तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस हर आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।







Post a Comment