Top News

कहर बनकर टूटी बारिश, मकान गिरा 3 नाबालिग सहित दो महिला घायल


News Expert - Sushil Sharma 

गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र में जारी मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सोमवारबकी सुबह आई भारी बारिश ने हसुपुर गांव में एक हादसा करा दिया। बारिश की वजह से एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। हादसे के समय मकान में पांच लोग मौजूद थे, जो अचानक मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर सीओ वरुण मिश्रा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया गया। मलबे से रीनू, हिना और तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल गढ़मुक्तेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।  

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया, "सूचना मिलते ही हमारी टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत-बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है।"

गांव के प्रधान सहित क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। प्रधान के साथ साथ ग्रामीणों ने भी परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है। 

प्रभावित परिवार के लिए सहायता की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए ताकि वे अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें। साथ ही, बारिश से प्रभावित अन्य कमजोर मकानों का भी सर्वे कर जल्द से जल्द मरम्मत या पुनर्निर्माण की व्यवस्था की जाए।






Post a Comment

Previous Post Next Post