News Expert - Sushil Sharma
पिलखुवा (हापुड़) - कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतनगर में आपसी कहासुनी के दौरान रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। मामूली विवाद ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब एक युवक ने अपनी सगी चाची पर चाकू से हमला कर दिया और उसका अंगूठा काट डाला। गंभीर रूप से घायल महिला ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी भतीजे के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गांव निवासी शुरबत का किसी बात को लेकर अपने भतीजे से विवाद हो गया था। कहासुनी के दौरान युवक ने आपा खो दिया और चाची पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उनका अंगूठा कट गया। घायलावस्था में पीड़िता किसी तरह कोतवाली पहुंची, जहां से पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया और मेडिकल परीक्षण कराया।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव में घटना के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।







Post a Comment