News Expert - Aarif Kassar
धौलाना। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव नगला उदयरामपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब धान की कटाई के दौरान खेत से करीब 12 फुट लंबा अजगर निकल आया। अचानक खेत में दिखे इस विशालकाय सांप को देखकर किसान घबराकर इधर-उधर भागने लगे और मौके पर हड़कंप मच गया।
किसान ने तत्काल ग्राम प्रधान पुत्र प्रिंस को फोन पर सूचना दी। प्रिंस तुरंत मौके पर पहुंचे और यूपी-112 पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग से संपर्क किया।
रेंजर जोगपाल ने किया अजगर का रेस्क्यू
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेंजर जोगपाल के नेतृत्व में अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया गया। रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो और तस्वीरें बनाईं।
किसान रोबिन कुमार ने बताया कि धान की कटाई करते समय अचानक खेत में बड़ा सांप नजर आया। पास जाकर देखा तो वह अजगर प्रतीत हुआ। घबराकर सूचना ग्राम प्रधान को दी गई, जिन्होंने पुलिस और वन विभाग को बुलाकर बड़ी सावधानी से उसे पकड़वाया।
नहर के किनारे अक्सर पहुंच जाते हैं अजगर
वन विभाग रेंजर जोगपाल ने बताया कि किसान की सूचना पर अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के पास नहर और झाड़ीदार क्षेत्र होने के कारण अक्सर अजगर वहां तक पहुंच जाते हैं। हालांकि अब तक किसी किसान या ग्रामीण को नुकसान पहुंचाने की कोई घटना सामने नहीं आई है अजगर के पकड़ में आने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की सराहना की।








Post a Comment