News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। तहसील स्तर पर एक लिपिक की लापरवाही के चलते जिलाधिकारी को खुद हाईकोर्ट में पेश होना पड़ा। घटना सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित लिपिक को मंगलवार देर शाम निलंबित कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, तहसील क्षेत्र से जुड़े भूमि विवाद के एक प्रकरण में हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को हापुड़ प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। न्यायालय ने यह भी साफ कहा था कि निर्धारित समय पर जवाब न मिलने की स्थिति में जिलाधिकारी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। इस दौरान तहसील में तैनात आरसी लिपिक संजीव कुमार ने न्यायालय का आदेश अधिकारियों तक पहुंचाने के बजाय फाइल दबाकर रख दी। नतीजतन, 9 सितंबर की तय तिथि तक रिपोर्ट दाखिल नहीं हो सकी।
जब मामला सामने आया तो जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने तत्काल संज्ञान लिया और रिपोर्ट तैयार कराकर खुद हाईकोर्ट में उपस्थित हुए। समय रहते कार्रवाई किए जाने के चलते अवमानना जैसी स्थिति नहीं बनी।
प्रशासन ने लापरवाह लिपिक संजीव कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पत्राचार को जानबूझकर रोके रखने के कारण ही समय पर अदालत का आदेश उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पाया।











Post a Comment