News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। गढ़ रोड स्थित पटना मोड़ पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार अचानक वाहन का संतुलन खो बैठा। कार तेज रफ्तार में सड़क पर डगमगाने लगी और सीधे दो बाइक सवार युवकों की ओर बढ़ी। हालांकि युवकों ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए समय रहते खुद को सड़क किनारे हटा लिया और टकराने से बच गए।
इसके बाद अनियंत्रित कार सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। लेकिन राहत की बात रही कि इस हादसे में न तो बाइक सवार और न ही कार सवार किसी को गंभीर चोटें आईं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद दोनों बाइक सवार रुके और कार के पास जाकर सवारों का हालचाल पूछा। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। सूचना पाकर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि गढ़ रोड पर पटना मोड़ हमेशा से ही दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील रहा है। यहां आए दिन तेज रफ्तार वाहन सड़क पर खतरा पैदा करते हैं। लोगों ने मांग की है कि इस मोड़ पर यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।










Post a Comment