Top News

युवती के अपहरण का पुलिस की तत्परता से खुला सच


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़। सोशल मीडिया पर पिलखुवा क्षेत्र से एक युवती के अपहरण की खबर आग की तरह फैल गई। अफवाहों के इस दौर में लोग बिना सच्चाई जाने पोस्ट शेयर करते रहे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और कोतवाली प्रभारी पटनिश कुमार की सूझबूझ से कुछ ही घंटों में हकीकत सामने आ गई। मामला अपहरण का नहीं, बल्कि एक युवती का अपने परिचित दोस्त के घर जाना निकला।

सूत्रों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे युवती बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हुआ कि बाइक सवार दो युवक युवती का अपहरण कर ले गए। खबर फैलते ही परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी पटनिश कुमार ने तुरंत कई टीमों का गठन कर युवती की तलाश शुरू कराई। पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी कि रात करीब 9 बजे युवती ने अपने भाई को फोन कर बताया कि वह अपने एक दोस्त के घर पर है और जल्द ही वापस लौट आएगी। इसके बाद रात 10 बजे युवती सुरक्षित अपने घर पहुंच गई।

पुलिस पूछताछ में युवती ने साफ कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। वह खुद अपनी मर्जी से अपने दोस्त के साथ गई थी। युवक काफी समय से परेशान चल रहा था और उसने युवती से अपनी समस्याएं साझा की थीं। उसे समझाने के लिए युवती उसके घर गई थी। पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी करते हुए युवती का मेडिकल कराया और फिर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली प्रभारी पटनिश कुमार ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को प्राथमिकता दी। चंद ही घंटों में न सिर्फ युवती को सकुशल बरामद किया गया, बल्कि फैली अफवाह की भी सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि किए फैलाई जाने वाली खबरें कई बार समाज में अनावश्यक भय और तनाव पैदा कर देती हैं।









Post a Comment

Previous Post Next Post