News Expert - Sushil Sharma
हापुड़। नगर पालिका परिषद क्षेत्र की विवेक विहार कॉलोनी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बंदरों के झुंड ने स्कूटी सवार परिवार पर धावा बोल दिया।
अचानक हुए हमले में महिला, बच्चा और एक अन्य सदस्य घायल हो गए। परिवार किसी तरह पास के एक घर में घुसकर जान बचाने में सफल रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
स्कूटी से गिरते ही टूट पड़ा बंदरों का झुंड
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार स्कूटी से कॉलोनी से होकर गुजर रहा था। इसी बीच दर्जनों बंदरों ने अचानक उन्हें घेर लिया। अफरातफरी में स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई, जिससे महिला और बच्चा सड़क पर जा गिरे। बंदरों ने हमला कर उन्हें खरोंच डाली और डराने लगे। घबराए परिवार ने किसी तरह पास के एक मकान में शरण ली। शोर सुनकर मोहल्लेवासी दौड़े और लाठियों से बंदरों को भगाया।
लोगों में दहशत, पालिका पर आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि विवेक विहार ही नहीं, आसपास की बस्तियों में भी बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदर राहगीरों को पकड़ लेते हैं, बच्चों को डराते हैं और छतों से सामान तक उठा ले जाते हैं। कई बार नगर पालिका से शिकायत की गई, मगर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
वायरल वीडियो से बढ़ा दबाव
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर पालिका की लापरवाही पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर नहीं छोड़ा गया, तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।










Post a Comment