Top News

परचून की दुकान पर विवाद के बाद युवक की मौत, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात


News Expert - Sushil Sharma 

गढ़मुक्तेश्वर। अठसैनी गांव में बुधवार सुबह परचून की दुकान पर हुए विवाद ने अचानक गंभीर रूप ले लिया। विवाद में शामिल 40 वर्षीय संजय की कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया।


ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह संजय किसी सामान की खरीदारी के लिए परचून की दुकान पर गए थे। वहां मौजूद दो युवकों से कहासुनी हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत करा दिया था। लेकिन करीब आधे घंटे बाद संजय की हालत अचानक खराब हो गई। परिजन उन्हें गढ़ के अस्पताल लेकर जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान संजय को गंभीर चोटें लगी थीं। इन्हीं चोटों के चलते उनकी जान गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया और लोग आक्रोशित हो गए।

घटना की जानकारी पर डीएसपी स्तुति सिंह, गढ़ कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार बालियान और सिंभावली इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।







Post a Comment

Previous Post Next Post