News Expert - Manish Kumar
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले के पास बुधवार दोपहर एक चलती कार अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते वाहन से उठी लपटों ने कार को आग का गोला बना दिया। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
इस तरह लगी आग
जानकारी के अनुसार, कार चालक बुलंदशहर जिले के बीबीनगर क्षेत्र से किसी काम से मेरठ जा रहा था। जैसे ही उसकी कार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर चौपले के पास पहुंची, अचानक गाड़ी झटके खाने लगी। ड्राइवर ने वाहन रोककर बोनट खोला और जांच करने ही लगे थे कि अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरी कार को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
दमकल ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
कार में आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
ड्राइवर ने यूं बचाई जान
चालक ने बताया कि गाड़ी में गड़बड़ी महसूस होते ही उन्होंने बाहर निकलकर बोनट खोला। तभी अचानक लपटें उठीं और उन्होंने तुरंत पीछे हटकर कार से दूरी बना ली, जिससे उनकी जान बच गई।
लोगों की भीड़, यातायात प्रभावित
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने स्थिति संभाली और राहगीरों को सुरक्षित निकलवाया।










Post a Comment