News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - जिले के कपूरपुर और धौलाना थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अचानक "आई लव मोहम्मद" लिखे पोस्टर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। रातों-रात लगे इन पोस्टरों ने ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को हटवाया और पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
कानपुर से उठी चिंगारी कई जिलों तक फैली
गौरतलब है कि इसी महीने 4 सितंबर को कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान ऐसा ही पोस्टर सामने आया था। वहां इसे लेकर विवाद गहराया और बिना अनुमति जुलूस निकालने सहित सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कई लोगों पर कार्रवाई हुई।
गांवों में लगे पोस्टर, ग्रामीणों ने खुद उतारे
बृहस्पतिवार को हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला और धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में सड़क किनारे लगे होल्डिंग पर "आई लव मोहम्मद" के पोस्टर नजर आए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की। पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों ने स्वयं ही पोस्टर हटा दिए।
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट पर है। फ्लैग मार्च और गश्त बढ़ा दी गई है। सभी थानों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें।













Post a Comment