News Expert - Aarif Kassar
धौलाना। रामलीला बारात में बृहस्पतिवार की रात एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर किसी का दिल छू लिया। धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार जब सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला क्रांति देवी, पत्नी स्वर्गीय संतराज, भावुक होकर उन्हें आशीर्वाद देने आगे बढ़ीं।
बुजुर्ग महिला ने थाना प्रभारी को गले लगाते हुए कहा “बेटा जुग-जुग जियो, भगवान तुम्हें लंबी उम्र दे। तुम इसी तरह लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहो।” यह क्षण इतना भावुक था कि बारात में मौजूद लोग भी तालियां बजाने लगे और कई लोगों की आंखें नम हो गईं। इस मानवीय दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने जमकर सराहना की।
जनता के करीब हैं धौलाना थाना प्रभारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंस्पेक्टर नीरज कुमार का व्यवहार पुलिस और जनता के बीच विश्वास को नई मजबूती दे रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि हर पुलिसकर्मी जनता से इसी तरह आत्मीयता से जुड़कर काम करे तो आम आदमी का पुलिस पर भरोसा कई गुना बढ़ जाएगा।
अपराधियों के लिए खौफ का दूसरा नाम
जहां इंस्पेक्टर नीरज कुमार अपनी मानवीय छवि से जनता का दिल जीत रहे हैं, वहीं अपराधियों के लिए वे खौफ का दूसरा नाम हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद से उन्होंने क्षेत्र में अवैध असलहा, शराब तस्करों और हिस्ट्रीशीटरों पर लगातार कार्रवाई की है। कई वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
पुलिस टीम की सख्ती का ही नतीजा है कि धौलाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ गिरा है और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नीरज कुमार जरूरतमंदों के साथ खड़े रहते हैं, लेकिन अपराध और अपराधियों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करते।
शांति और सौहार्द की अपील
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से अपील की कि त्योहार और धार्मिक आयोजनों में सभी लोग भाईचारे और सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।













Post a Comment