Top News

यात्रियों से भरी बस गंगा पुल पर लटकी, बाल-बाल बचे 30 यात्री


News Expert - Sushil Sharma 


गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) - शनिवार की शाम गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर बृजघाट गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए आधी बाहर लटक गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

जानकारी के अनुसार, बस गजरौला से हापुड़ की ओर जा रही थी। जैसे ही वह बृजघाट गंगा पुल पर पहुंची, अचानक चालक का बस पर नियंत्रण खो गया। बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल के किनारे आधी बाहर लटक गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से पूरा पुल गूंज उठा।

राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही मिनटों में गढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस के ब्रेक के नीचे एक ईंट फंस गई थी। इसी कारण चालक समय रहते वाहन को रोक नहीं सका और बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल के किनारे लटक गई। हालांकि चालक की तत्परता और पुलिस की तेजी से कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद गंगा पुल पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए वाहनों को रोका और वैकल्पिक व्यवस्था बनाई। बाद में क्रेन की मदद से बस को पुल से सुरक्षित हटवाया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि “समय रहते बस पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और बस को पुल से हटा लिया गया है।”











Post a Comment

Previous Post Next Post