News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर गांव में शनिवार देर शाम शौच करने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच हुई नोकझोंक पथराव में बदल गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम गांव में माता रानी की जात (प्रभात फेरी) निकाली जा रही थी। इसी दौरान एक युवक शौच के लिए फेरी से थोड़ी दूरी पर चला गया। तभी दूसरे समुदाय के युवक ने उसे शौच करने से रोक दिया। दोनों के बीच बात-बात में कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत करा दिया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
लेकिन कुछ देर बाद मामला फिर तूल पकड़ गया। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और गाली-गलौज करते हुए दूसरे पक्ष के घरों की ओर बढ़ा।जानकारी के अनुसार देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए पथराव से गांव में भगदड़ मच गई। कई लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान एक युवक के सिर में पत्थर लगने से वह घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगढ़ थाना पुलिस, सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि मामला आपसी कहासुनी का है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव में स्थिति पूरी तरह शांत है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है। पथराव दोनों पक्षों में से किसी ने नहीं किया है और ना ही किसी महिला के साथ किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता हुई है। उन्होंने बताया विवाद ने 3 लोग घायल हुए है जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और एक युवक की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और अधिकारियों ने दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। ग्रामीणों से कहा गया है कि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें। गांव के बुजुर्गों ने भी दोनों पक्षों के युवाओं से शांति बनाए रखने और विवाद को आपसी बातचीत से सुलझाने की अपील की है। फिलहाल माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सतर्कता के साथ पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।















Post a Comment