Top News

25 लाख से अधिक की ठगी मामले में पुलिस ने की संपत्ति कुर्क


News Expert - Sushil Sharma 

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़ - बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक ठगी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को दो आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर दी। आरोप है कि पीड़ित को दवा और सिरिंज निर्माण इकाई में साझेदारी का झांसा देकर ठगी की गई थी। लंबी जांच, पीड़ित के बयान और अदालत की अनुमति के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई।

मामले की शिकायत बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी अभिलाष तोमर ने दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि सालारपुर गांव के निवासी विनीत चौहान और उसका भाई सुमित चौहान, बहादुरगढ़ की आशा व मनवीर, तथा अमरोहा जनपद के फौदापुर निवासी अंकुश ने मिलकर उन्हें धोखे का शिकार बनाया।

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने डहरा कुटी क्षेत्र में दवा और सिरिंज फैक्ट्री लगाने की योजना बताते हुए करीब दो करोड़ रुपये की लागत का प्रोजेक्ट दिखाया और उन्हें साझेदार बनाने का लालच दिया। भरोसा कर पीड़ित ने 25 लाख रुपये से अधिक की राशि आरोपियों को सौंप दी। लेकिन निर्धारित योजना न तो जमीन पर उतरी, न फैक्ट्री की कोई कार्यवाही शुरू हुई। ऊपर से आरोपियों ने पैसे वापस मांगने पर अभिलाष को डराने-धमकाने की कोशिश भी की।

 सीओ बहादुरगढ़ स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की गई। तथ्यों के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से आर्थिक ठगी की है। इसके बाद उच्चाधिकारियों और न्यायालय के आदेश पर सालारपुर स्थित विनीत और सुमित की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।

सीओ ने बताया कि “मामले से जुड़े सभी आरोपियों की संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है। जहां-जहां चल-अचल संपत्ति मिलेगी, वहां कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, ठगी से जुड़े सभी आरोपियों की बैंक लेनदेन, संपत्ति और निवेश की भी पड़ताल की जा रही है। आशंका है कि ठगी की रकम को विभिन्न खातों और निवेशों में लगाया गया हो। पुलिस टीम इन सभी बिंदुओं पर काम कर रही है।













Post a Comment

Previous Post Next Post