News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद की ग्राम पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का बड़ा अभियान शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार को ग्रामीण मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा है कि एक से अधिक स्थानों पर नाम पाए जाने की स्थिति में सही निवास स्थान का सत्यापन कर शेष स्थानों से नाम विलोपित किया जाएगा।
सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ग्राम पंचायतों में ऐसे कई मतदाता चिन्हित किए गए हैं जिनका नाम, पिता/पति/माता का नाम एवं लिंग समान पाए जाने पर उन्हें संभावित डुप्लीकेट मतदाता की सूची में शामिल किया गया है। यह सूची सभी बीएलओ (Booth Level Officer) को उपलब्ध करा दी गई है। अब बीएलओ घर–घर जाकर ऐसे मतदाताओं का अलग से सत्यापन करेंगे।
एक से अधिक स्थानों पर नाम मिलने पर होगा विलोपन
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, यदि किसी मतदाता का नाम दो या अधिक ग्राम पंचायतों में समान रूप से दर्ज है तो निवास स्थान के आधार पर केवल एक ग्राम पंचायत में नाम रखा जाएगा, जबकि अन्य ग्राम पंचायतों से नाम नियमानुसार हटा दिया जाएगा। निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान यह प्रक्रिया प्राथमिकता से पूरी की जाएगी।
सही पाए गए मतदाताओं को देने होंगे आधार के अंतिम 4 अंक
जिन संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन उपरान्त विवरण सही पाया जाएगा, उनकी पहचान को प्रमाणित करने के लिए बीएलओ उनके आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करेंगे। यह इसलिए जरूरी है ताकि डी-डुप्लीकेशन प्रक्रिया के दौरान ऐसे सही मतदाताओं का नाम गलती से भी डिलीट न हो सके।
मतदाताओं के लिए प्रशासन की महत्वपूर्ण अपील
जिला प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन मतदाताओं के नाम डुप्लीकेट सूची में हैं, वे जब बीएलओ उनके घर पहुँचें तो आधार कार्ड के अंतिम चार अंक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। यदि कोई मतदाता आधार के अंतिम चार अंक उपलब्ध नहीं कराता, तो उसे डुप्लीकेट प्रविष्टि मानते हुए नाम विलोपन (डिलीट) कर दिया जाएगा।
मतदाता सतर्क रहें, सही विवरण उपलब्ध कराएं
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूची को शुद्ध व अद्यतन बनाने के लिए चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में दोहरी प्रविष्टियों के कारण अक्सर मतदाता सूची में भ्रम की स्थिति बनती है, जिसे दूर करने के लिए आयोग ने यह सख्त प्रक्रिया लागू की है।



















Post a Comment