युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया हथियार
सुशील शर्मा
सिम्भावली हापुड़ - थाना सिम्भावली क्षेत्र में युवती पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
घटना थाना सिम्भावली के अंतर्गत दर्ज मुकदमा संख्या 166/2025 से जुड़ी है, जिसमें युवती पर जानलेवा हमला किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धनपुरा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का नाम और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ज्ञानदीप पुत्र ऐशवीर, निवासी ग्राम भगवानपुर, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले भी मु0अ0सं0 20/2025, धारा 115(2), 351(2), 351(3), 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज है।
बरामदगी और कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
उप निरीक्षक श्री इकरार अहमद
उप निरीक्षक श्री राहुल सिंह
कांस्टेबल शिवा टंडन
हापुड़ पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर जनता में सुरक्षा का विश्वास मजबूत किया है।

Post a Comment