News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - जिले में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए स्कॉर्पियो कार की छत और खिड़की पर बैठकर स्टंटबाजी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यातायात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित वाहन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए ₹20,500 रुपये का चालान काट दिया।
वीडियो में स्पष्ट देखा गया कि स्कॉर्पियो सवार युवक चलती गाड़ी की छत व खिड़की पर बैठकर स्टंटबाजी और हुड़दंग कर रहे थे। इस खतरनाक हरकत को न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हुए किया गया, बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा भी दांव पर लगा दी गई।
पुलिस ने इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए साफ कर दिया है कि सड़क पर स्टंट या सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग मचाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यातायात पुलिस की सख्त चेतावनी
यातायात प्रभारी छविराम ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी हर गतिविधि पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की जनहित में अपील
हापुड़ पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सड़कों को स्टंट दिखाने का मंच न बनाएं। ऐसा कोई कृत्य न करें जो कानून के विरुद्ध हो या स्वयं व दूसरों की जान को खतरे में डाले। यदि कोई व्यक्ति ऐसे मामलों की जानकारी देता है, तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।







Post a Comment