Top News

बारिश के चलते जर्जर स्कूल की इमारत गिरी बड़ा हादसा टला


News Expert - Sushil Sharma 

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) - नगर के छोटे बाजार क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़े एक पुराने सरकारी विद्यालय की जर्जर इमारत सोमवार रात मूसलाधार बारिश के चलते भरभराकर गिर गई। सौभाग्यवश हादसे के समय भवन के आसपास आवाजाही नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, यह विद्यालय कई दशक पहले संचालित होता था, लेकिन लंबे समय से इसकी इमारत उपयोग में नहीं थी। लगातार उपेक्षा के चलते इसकी दीवारें और छत जर्जर हो चुकी थीं। स्थानीय नागरिकों ने इस इमारत की स्थिति को लेकर कई बार जिम्मेदार विभागों को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

रात को तेज बारिश के बीच जैसे ही इमारत का एक हिस्सा ढहा, आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मलबा हटवाने का कार्य शुरू कराया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे खस्ताहाल भवन बच्चों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी जर्जर सरकारी भवनों की तत्काल जांच कराकर उन्हें गिराने की कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।






Post a Comment

Previous Post Next Post