News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - असौड़ा गांव में शनिवार देर रात एक बड़ी अफवाह से गांव में तनाव का माहौल बन गया। तालाब के पास कट्टे में मिले मांस के अवशेषों को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने गोवंश के अवशेष होने की अफवाह फैला दी। देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गई और राष्ट्रीय गो सेवा संघ समेत ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। हालात बेकाबू होने से पहले ही थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया और अपनी सूझबूझ से एक बड़ा विवाद टल गया।गोवंश के अवशेष की फैलाई गई झूठी सूचना
रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि असौड़ा गांव के तालाब के पास एक कट्टे में गोवंश के अवशेष फेंके गए हैं। इस खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गो रक्षा दल के जिला सचिव आकाश बेनीवाल करीब 20 सदस्यों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवशेष देखकर आक्रोशित हो उठे। कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए।
विजय गुप्ता ने दिखाई तत्परता, विवाद होने से पहले पहुंचे
सूचना मिलते ही थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले स्थिति का जायजा लिया और तत्काल मौके पर जांच शुरू कराई। फॉरेंसिक तरीके से की गई प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि अवशेष गोवंश के नहीं बल्कि एक भैंस के कटरे के थे, जिन्हें तालाब में फेंका गया था और वहीं से कुत्ते उन्हें बाहर घसीट लाए थे।
जेसीबी मंगाकर अवशेषों को कराया निस्तारित
स्थिति को नियंत्रित करने के बाद थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने तत्काल जेसीबी और नमक मंगवाया। तालाब के पास एक गड्ढा खुदवाकर उसमें अवशेषों को नमक के साथ सुरक्षित तरीके से दबवा दिया गया। इससे संक्रमण फैलने और लोगों की भावनाएं आहत होने से बच गईं।
गो सेवा संघ को भी दी गई वास्तविक जानकारी
पुलिस द्वारा तथ्य प्रस्तुत किए जाने के बाद गो रक्षा दल के जिला सचिव आकाश बेनीवाल ने अपने साथियों को शांत किया और लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय पर थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचते, तो हालात बिगड़ सकते थे।
भीड़ थी उग्र, पुलिस ने संभाला मोर्चा
ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ और अफवाहों के बीच एक बार के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था। हालांकि, पुलिस की तत्परता और मौके पर की गई निष्पक्ष जांच ने स्थिति को नियंत्रण में ला दिया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस कदम की सराहना की।







Post a Comment