Top News

गरीब मजदूर को चोर समझकर बेरहमी से पीटा, हाथ जोड़ता रहा मजदूर नहीं आया तरस


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़, बाबूगढ़ - थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर एक युवक को चोर होने के शक में भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया। सड़क किनारे संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को देखकर कुछ लोगों ने शंका के आधार पर उसे रोका, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जुट गई और युवक पर टूट पड़ी।

पीड़ित युवक हाथ जोड़ता रहा, रहम की भीख मांगता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। भीड़ ने लात-घूंसे और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं, घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

112 पर दी गई सूचना, लेकिन पुलिस देर से हरकत में आई

स्थानीय लोगों ने पहले तो युवक को पकड़कर पीटना शुरू किया, बाद में डायल 112 पर कॉल की गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक भीड़ उग्र हो चुकी थी। हैरानी की बात ये रही कि शुरुआती वक्त में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। जैसे ही स्थिति हाथ से निकलती दिखी, तब जाकर पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।

मजदूरी करने वाला निकला पीड़ित, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

थाने में की गई प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पास की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है और काम से लौटते समय रास्ता भटक गया था। फिलहाल उसके खिलाफ किसी तरह का आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।


कानून हाथ में लेने वालों पर क्या होगी कार्यवाही ?

जिस तरह से एक निर्दोष गरीब मजदूर को लाठी डंडों लात घुसों से पीटा गया है, गरीब मजदूर हाथ जोड़ के रहम की भीख मांगता रहा खुद को निर्दोष बोलता रहा उसकी बिना बात सुने बिना कुछ पूछे कानून को अपने हाथ में लेते हुए भीड़ ने उस पर हमला कर दिया क्या उस भीड़ में शामिल पिटाई करने वाले कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्यवाही होगी ? 

वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। सीओ हापुड़ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि युवक फिलहाल सुरक्षित है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज के जरिये भीड़ में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।






Post a Comment

Previous Post Next Post