News Expert - Sushil Sharma
हापुड़ - राष्ट्रीय राजमार्ग-9 एक बार फिर स्टंटबाजों के लिए खतरों का खेल बनता जा रहा है। हाईवे से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक कुछ युवाओं ने बाइक को स्टंट शो का मंच बना लिया है। शनिवार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार बाइक पर खड़ा होकर स्टंट करता दिखा। वीडियो हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के टियाला बाइपास के पास का बताया जा रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बाइक पर खड़ा होकर तेज रफ्तार में फर्राटा भर रहा है, जबकि चार अन्य युवक बिना हेलमेट के उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। स्टंटबाजों की यह हरकत न सिर्फ उनकी जान के लिए घातक थी, बल्कि हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को भी यह कभी न भूलने वाली दुर्घटना में झोंक सकती थी।
मौत को न्यौता बनती स्टंटबाजी, पहले भी जा चुकी हैं कई जानें
हापुड़ में इस तरह की स्टंटबाजी कोई नई बात नहीं है। बीते महीनों में कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां स्टंट करते समय बाइक सवार युवकों की जान चली गई या गंभीर चोटें आईं। कई मामलों में तो राह चलते निर्दोष लोग भी इन खतरनाक करतबों की चपेट में आ चुके हैं। बावजूद इसके युवाओं में स्टंटबाजी और सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा।
पुलिस सख्त, कार्रवाई की तैयारी में
थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो की लोकेशन, नंबर प्लेट और शामिल युवकों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। "हाईवे पर इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। CCTV फुटेज और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के आधार पर चालान, वाहन सीज और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है," - थाना प्रभारी ने चेतावनी दी।
जनता परेशान, प्रशासन से सख्ती की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टंटबाज रोजाना हाईवे पर रफ्तार और खतरे का खेल खेलते हैं। कई बार लोग डर के मारे गाड़ी सड़क किनारे रोक देते हैं। “हमें तो अब हाइवे पर बच्चों और बुजुर्गों के साथ चलने में डर लगने लगा है।







Post a Comment