Top News

बंद मकान से उठी मौत की बदबू! दरवाजा टूटा तो दिखा सड़ी लाश का खौफनाक मंजर


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - आनंद विहार स्थित शिवगढ़ी कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शनिवार की शाम एक बंद पड़े मकान से तेज दुर्गंध फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का ताला तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। कमरे में एक वृद्ध का सड़ा-गला शव पड़ा था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मुन्ना खान (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले थे और लंबे समय से इस मकान में अकेले रह रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से मकान पर ताला लगा हुआ था। पहले लगा कि वे कहीं बाहर गए होंगे, लेकिन शनिवार को जब तेज दुर्गंध फैलने लगी तो मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। दुर्गंध इतनी अधिक थी कि पुलिसकर्मियों और टीम के अन्य सदस्यों को मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर जाना पड़ा। शव बेहद खराब अवस्था में एक कमरे में पड़ा मिला।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक काफी समय से बीमार चल रहे थे। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत की आशंका लग रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल आत्महत्या अथवा अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है और मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।







Post a Comment

Previous Post Next Post