Top News

भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा JMS वर्ल्ड स्कूल, वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिखा खिलाड़ियों का जोश


News Expert - Sushil Sharma 

हापुड़ - सीबीएसई क्लस्टर-XIX वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को JMS वर्ल्ड स्कूल का परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। खिलाड़ियों के जोश और जुनून ने माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि "एक सच्चा खिलाड़ी वही है, जो तिरंगे को दुनिया के सामने ऊंचा लहराने का सपना देखता है और उसे साकार करने के लिए मैदान में पसीना बहाता है।"


उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि मस्तिष्क और आत्मा को भी प्रेरित करते हैं। मेहनती खिलाड़ी न केवल अच्छे एथलीट होते हैं, बल्कि अच्छे नागरिक और समझदार छात्र भी बनते हैं।

इसके बाद भाजपा प्रवक्ता अवनीश त्यागी, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, खुशी चैंपियन राम गोपाल त्यागी, सीओ अनीता चौहान, एसएचओ हाफिजपुर आशीष पुंडीर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल, सचिव डॉ. रोहन सिंघल और महानिदेशक डॉ. सुभाष गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।


विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। संगीत शिक्षिकाओं कांता पलवलिया और मयंक द्वारा गाया गया ‘आशाएं’ गीत सभी के मन को भा गया। वहीं नृत्य शिक्षिका प्राची त्यागी की शिष्या कनक ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं।

मैचों की शुरुआत के साथ ही दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया। एक के बाद एक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

अंडर-19 वर्ग में डायनेस्टी एमजी अकादमी उत्तराखंड, सेंट टेरेसा नैनीताल, आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ, और नेहरू इंटरनेशनल नोएडा समेत कई टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र न केवल जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं, बल्कि खेल के माध्यम से अनुशासन, एकता और समर्पण की भावना भी सीख रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि आगामी दिनों में फाइनल मुकाबलों के साथ समापन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा।







Post a Comment

Previous Post Next Post